मुंबई | फिल्म Jumanji :The Next Level भारत के बॉक्स पर अपने रिलीज़ के दूसरे दिन आठ करोड़ से अधिक की कमाई की है।
जैक कस्दन के निर्देशन में बनी जुमान्जी द नेक्स्ट लेवल ने दूसरे दिन शनिवार को 8 करोड़ 35 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई हो गई है और इसमें पेड प्रिव्यू भी शामिल है।
गुरूवार को पेड प्रिव्यू से एक करोड़ 15 लाख रूपये की कमाई हुई थी लेकिन ओपनिंग 5 करोड़ पांच लाख रूपये की थी। फिल्म को भारत में अंग्रेजी और हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया गया है।
फिल्म में ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, करेन गिलन, निक जोनास, सेरियस डैरन, मैडिसन इस्मान, मॉर्गन टर्नर और एलेक्स वोल्फ ने काम किया है जो कभी रेगिस्तान तो कभी जंगल में मुसीबतों ने निपटते नज़र आ रहे हैं |