मुंबई। करीब 41 साल पहले आई फिल्म पति पत्नी और वो की कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर रीमेक फिल्म ने शानदार 9 करोड़ से अधिक की ओपनिंग ली है। ये कार्तिक आर्यन के फ़िल्मी करियर की सबसे बड़ी फर्स्ट डे कलेक्शन है।
दूल्हा मिल गया और हैप्पी भाग जायेगी सीरीज़ के डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज की फिल्म पति पत्नी और वो ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। हालाँकि फिल्म को पानीपत के साथ में रिलीज़ होने के कारण बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन आगे अच्छी कमाई की उम्मीद है।
ये कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग है। इससे पहले की कार्तिक की ओपनिंग इस तरह रही –
लुका छिपी – 8.01 करोड़ रूपये
प्यार का पंचनामा 2 – 6.80 करोड़ रूपये
सोनू के टीटू की स्वीटी – 6.42 करोड़ रूपये
प्यार का पंचनामा – 92 लाख रूपये
फिल्म में कार्तिक आर्यन चिंटू उर्फ़ अभिनव त्यागी, भूमि पेडनेकर वेदिका त्रिपाठी और अनन्या पांडे ने तपस्या का रोल निभाया है। नाम के मुताबिक ही लड़के की लड़की से शादी होती है। पति शादी के बाद पत्नी से उकता जाता है और दिल ‘वो’ पर आता है। फिर वो सब होता है जो संजीव कुमार,विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने 1978 में किया था।