मुंबई | स्वर कोकिला लता मंगेशकर 91वे साल की हो गयी है | उनके जन्मदिन के जश्न को मनाने के लिए परिवार के सदस्य एक समारोह आयोजित करना चाहते थे मगर मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर ने चल रही कोविड -19 महामारी को देखते हुए अपना जन्मदिन समारोह रद्द कर दिया ।
लता मंगेशकर की भतीजी और लेखक रचना शाह ने कहा “कोविड -19 महामारी के बाद हताहतों की रिपोर्ट से लता दीदी को बहुत पीड़ा होती है। उन्होंने हमसे कहा कि यह उत्सव मानाने का समय नहीं था। वह उन लोगों के लिए प्रार्थना करना चाहती हैं, जिन्होंने महामारी में अपनी जान गंवाई हैं।” शाह ने कहा कि मंगेशकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिन बिताएंगी और लंच करेंगी |
लता मंगेशकर को गायिकी क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए भारत रत्न, पद्म विभुषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवार्ड जैसे कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है|लता ने इंडस्ट्री की हर हीरोइन को अपनी आवाज़ दी है |लता दीदी के गाने ना सिर्फ दिल को छू जाते हैं बल्कि सीधे आत्मा तक पहुँचते हैं |
बोल बोल बोलीवुड की पूरी टीम की और से स्वर कोकिला लता दीदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें |