बिगबॉस 14 सीजन में तूफानी सीनियर्स के तौर पर रहेंगे। पहले दिन याने शनिवार को सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान स्पेशल ऑडियस के तौर पर मौजूद है। सलमान तीनों के साथ कभी हसी मजाक और सवाल जवाब भी किए।
इसमें टास्क के दौरान हिना खान अपनी दोस्त गौहर की तारीफ करते नहीं थकी। उन्होंने सिद्धार्थ का सपोर्ट करते हुए कहा कि सिद्धार्थ एंटरटेननर है, अगर सिद्धार्थ और गौहर एक ही शो में होते तो मै सिद्धार्थ को वोट देती। गौहर ने सिद्धार्थ के बारे में कहा कि वो गाली काफी देते है जो मुझे काफी पसंद नहीं।
इन तीनों सीनियर्स के हाथो में होगी प्रतिभागियों कि तकदीर
शो में सभी प्रतिभागियों तीनों सीनियर्स को इंप्रेस करना होगा। इनकी ही हां और ना पर सभी प्रतिभागियों के बिग बॉस 14 का निर्धारित होगा। सभी सीनियर्स हर एक प्रतिभागी की हरकतों पर नजर भी रखेंगे।
इन तीनो ने बिग बॉस में अपनी सीनियरिटी का भरपूर फायदा भी उठाया और घर में आने वाले सभी प्रतियोगियों को अलग अलग टास्क दे कर मज़े लिए |बिग बॉस के नियम के नुसार ये तीनो के टास्क जरुरी भी हो जाते है ताकि घर में बने रहा जा सके |
अब देखना ये होगा की क्या ये तीन सेनियार्स के सामने नए प्रतियोगी अपना दम ख़म साबित कर पाएंगे |