सारा और मैंने 16 अगस्त 2014 को जलंधर में शादी की थी, इसके सबूत के तौर पर मेरे पास मैरिज सर्टिफिकेट है, हां, यह ज़रुर है कि सर्टिफिकेट में लड़की का नाम सारा नहीं बल्कि रचना देवी लिखा है’। यह कहना है पंजाबी सिंगर तुषार कुमार का। वे लगातार बिग बॉस 14 सीज़न की प्रतिभागी सिंगर सारा गुरपाल पर शादी के नाम पर ठगने का आरोप लगा रहे है। यहीं बात सारा के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
फिलहाल सारा बिग बॉस के घर में है वहां तमाम चुनौतियों से गुजरने के साथ साथ शादी का विवाद उन्हें अन्य दूसरे सभी प्रतिभागियों से टकराने में पछाड़ सकता है।वहीं तुषार कहते है कि मैं इन दिनों काफी परेशान हूं, मुझे दुनियाभर से मैसेज आ रहे थे, लेकिन सारा इस बात को मानने को तैयार नहीं है।
सारा का कहना है कि तुषार से जिसने शादी की वह मैं नहीं हूं। इस बात का खंडन करते हुए तुषार ने कहा कि सारा ने उनसे केवल फेमस होने के लिए शादी की थी, उन्हें सिर्फ विदेश की नागरिकता हासिल करना थी। अब देखना है कि सारा अपने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के कितने करीब पहुंच पाती है। दर्शकों की मानें तो इन सब बातों से सारा की वोटों पर काफी असर पड़ेगा।