मशहूर रियलटी शो बिग बॉस-14 का आगाज हुए 6 दिन हो चुके हैं। यह शो 3 अक्टूबर को लॉन्च होने के बाद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में शो में इस बार दो हफ्तों का बड़ा ट्विस्ट रखा गया है। जहां सीनियर्स कंटेस्टेंट्स को कंफर्म करेंगे। जो कंटेस्टेंट कंफर्म नहीं होंगे वे शो से बाहर होंगे। इसी के बाद सीनियर्स और नॉन कंफर्म कंटेस्टेंट्स शो से निकल जाएंगे। खबर है कि इसी हफ्ते 4 नए कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री करेंगे। View this post on Instagram
A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on Nov 11, 2018 at 8:02am PST
जानकारी के मुताबिक, नैना सिंह, शारदुल पंडित, रश्मि गुप्ता तो बिग बॉस हाउस में जरूर जाएंगे। चौथा कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया का एक्स बॉयफ्रेंड प्रतीक शहजपाल हो सकता है। कंटेस्टेंट्स को मुंबई के होटल में क्वारनटीन में रखा गया है। इन कंटेस्टेंट्स को 16 तारीख को पहले सीक्रेट रूम में रखा जाएगा। इसके बाद वे सलमान खान से मिलेंगे। उनकी घर में एंट्री को सीक्रेट रखा है। उन्हें एक टास्क दिया जाएगा।
नए कंटेस्टेंट्स के आने से शो में रोमांच बढ़ने वाला है। वैसे भी सीनियर्स के जाने के बाद शो में नया ट्विस्ट आना भी जरूरी है। ऐसे में देखना होगा कि नए कंटेस्टेंट्स शो को कितना कंटेंट दे पाते हैं। दूसरी तरफ, इन सीनियर्स के जाने के बाद शहनाज गिल, गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के शो में मेहमान बनकर जाने की खबरें हैं।
