मुंबई |वाईआरएफ की ‘पृथ्वीराज’ से अक्षय कुमार के अपोजिट डेब्यू करने जा रही मानुषी छिल्लर का कहना है कि एस.एस. राजामौलि की फिल्मों ने उनके एक्ट्रेस बनने के सपनों को उड़ान दी|उनकी फिल्म बाहुबली देखकर मेरे मन में ऐसे बड़े, भव्य, विलक्षण प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने की तमन्ना जागी!’
अलौकिक सुंदरी मानुषी छिल्लर बॉलीवुड की एक बहुत बड़ी फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं, जो कि यशराज फिल्म्स की पहली हिस्टोरिकल फिल्म ‘पृथ्वीराज’ है। इस खर्चीली और कल्पनातीत फिल्म में गॉर्जस एक्ट्रेस मानुषी की जोड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार के अपोजिट बनाई गई है। दिलचस्प बात यह है कि मानुषी द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक बेहद प्रतिष्ठित फिल्ममेकर एस.एस. राजामौलि की उन भव्य फिल्मों ने उनके एक्ट्रेस बनने के सपनों को उड़ान दी है, जो महिला किरदारों को आश्चर्यजनक ख़ूबसूरती के साथ दिखाती हैं!
मानुषी कहती हैं, “राजामौलि सर हमारे दौर के बेहतरीन फिल्ममेकर हैं और मैं उनके काम की बहुत बड़ी फैन हूं। उनकी फिल्में एकदम पाथ-ब्रेकिंग होती हैं और यादगार के तौर पर उन्होंने इंडियन सिनेमा को कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्में दी हैं। राजामौलि सर की ‘बाहुबली’ और ‘मगधीरा’ मेरी मुकम्मल तौर पर पसंसदीदा फिल्में हैं और उन्हें मैं लगातार देखती रह सकती हूं।“
प्रियंका चोपड़ा द्वारा मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के 17 साल बाद यह कारनामा दोहराने वाली इस 23 वर्षीय हुस्न की मलिका को उम्मीद है कि निकट भविष्य में विजनरी फिल्म-मेकर राजामौलि की निगाहों में आने की आशा लिए वह लगातार कड़ी मेहनत करती रहेंगी! उनका कहना है, “बाहुबली देखने का कुछ ऐसा अनुभव हुआ कि मेरे मन में पूरे देश का मनोरंजन करने वाले इन बड़े, भव्य, विलक्षण प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने की तमन्ना जाग उठी। मैं केवल उम्मीद और इच्छा ही प्रकट कर सकती हूं कि भविष्य में ऐसे प्रोजेक्ट्स के काबिल बनने हेतु लगातार कड़ी मेहनत कर सकूं।“