मुम्बई। बॉलीवुड स्टार भूमि पेडणेकर एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन को लेकर हमेशा एक वोकल सिटीजन रही हैं और हमवतन इंडियंस के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए जलवायु संरक्षण को उन्होंने एक अभियान के तौर पर हाथ में लिया है। भूमि ने ‘क्लाइमेट वारियर’ नामक एक सराहनीय ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पहल शुरू की थी, जिसके जरिए वह पर्यावरण-सुरक्षा की दिशा में अपना योगदान करने हेतु भारत के नागरिकों को गोलबंद कर रही हैं। भूमि अब शाकाहारी बन गई हैं तथा इसका श्रेय वह क्लाइमेट को लेकर सजग करने वाली अपनी इस यात्रा को देती हैं, जिसके चलते अपनी लाइफ में वह ऐसा चुनाव कर पाईं!
भूमि का कहना है, “कई सालों से मैं वेजीटेरियन बनना चाहती थी लेकिन आदतों से पीछा छुड़ाना सबसे मुश्किल काम होता है। ‘क्लाइमेट वारियर’ के साथ शुरू हुए मेरे सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और अब गोश्त खाने का मेरा दिल ही नहीं करता।“
इस साल 11 दिसंबर को अपनी अगली फिल्म ‘दुर्गावती’ की रिलीज का इंतजार कर रही इस प्रतिष्ठित अभिनेत्री को लॉकडाउन के दौरान अहसास हुआ कि उन्हें शाकाहारी बनना है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहती है, “मैं बहुत बड़ी मांसाहारी कभी नहीं थी, लेकिन, मैंने इसे लॉकडाउन में छोड़ने का फैसला किया। दरअसल यह ऐसी चीज थी, जो सहज और स्वभाविक रूप से घटित हो गई। अब तो इस बात को 6 माह गुजर चुके हैं और मैं हर तरह से भली-चंगी हूं, अपराध-बोध से ग्रस्त नहीं हूं तथा शारीरिक रूप से भी स्ट्रॉन्ग फील कर रही हूं।“