मुंबई। ये सवाल सभी के मन में है कि आखिर ऋचा चड्ढा ने पायल घोष से किसी भी तरह का हर्जाना क्यों नहीं लिया। जब उन्होंने पायल पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि केस ठोका था, तो बाद में वे सिर्फ एक माफी से कैसे पिघल गर्इं। अब इस बारे में ऋचा चड्ढा ने जवाब दिया है। ऋचा ने बताया है- कोर्ट ने ध्यान से सबकुछ देखा है। उन्हें पता है कि क्या गलत है और क्या सही। ये सिर्फ एक माफी नहीं थी बल्कि ये कोर्ट के सामने एक अंडरटेकिंग है जिसका महत्व बहुत ज्यादा होता है। शायद मेरे फैन्स और ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे, लेकन ये लड़ाई कभी भी पैसों की नहीं थी, मेरे सम्मान की थी। वहीं ऋचा ये भी मानती हैं कि उनकी इज्जत पर एक दाम नहीं लगाया जा सकता है। वे कहती हैं- कोर्ट का सम्मान करते हुए मैंने हजार्ना लेने से इनकार कर दिया था। ये पैसों की बात नहीं थी। मेरी इज्जत पर एक दाम नहीं लगाया जा सकता है।
मैंने तो वैसे भी सिर्फ 1.1 करोड़ रुपए का मानहानि केस ठोका था जो बॉम्बे हाईकोर्ट के लिहाज से काफी कम है। ये लड़ाई मैंने शुरू नहीं की थी, लेकिन खत्म जरूर की है। अब एक तरफ ऋचा चड्ढा ने इसे पैसों का मामला नहीं माना है तो वहीं दूसरी तरफ पायल से इस हार-जीत की तरह नहीं देखती हैं। उनकी नजरों में उन्होंने सिर्फ एक सेटलमेंट किया है जिससे वे अपने मेन गोल पर फोकस कर सकें।
ऋचा ने पायल से क्यों नहीं लिया हजार्ना, बताई वजह
#RichaChadda #PayalGhos #defamation #Bombay