जानिए आखिर रजनी ने क्यों कहा, ‘कोर्ट जाना भूल थी’

#RajniKant #Court #Fine

0
704
Rajnikanth
Rajnikanth

चेन्नई। सुपर स्टार रजनीकांत ने अपने विवाह भवन के 6.56 लाख रुपए के संपत्ति कर का भुगतान गुरवार को कर दिया जिसमें जुर्माने की राशि भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम के पास अपील की जानी चाहिए थी और अदालत जाने की गलती से बचा जाना चाहिए था।
बृहद् चेन्नई निगम ने कहा कि अभिनेता ने कोडमबक्कम स्थित अपने विवाह भवन (मैरिज हॉल) के संपत्ति कर की राशि छह लाख 56 हजार रुपए का भुगतान कर दिया है।
नगर निकाय ने कहा कि 2020-21 की प्रथम छमाही का कर छह लाख रुपए से अधिक था जिसमें 9386 रुपए विलंब भुगतान जुर्माना शामिल है। इसने कहा कि इसका चेक के माध्यम से भुगतान किया गया।
अभिनेता ने कहा, ह्यह्यराघवेंद्र मनदपम संपत्ति कर।।। हमें निगम के पास अपील करनी चाहिए थी। गलती से बचा जा सकता था। अनुभव एक सबक है। एक दिन पहले मद्रास उच्च न्यायालय ने जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी।