मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का सोशल मीडिया अकाउंट निष्क्रिय होने के राज से पर्दा उठ चुकाहै। दरअसल, कीर्ति ने खुद ही अनने अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए थे। हालांकि अब ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वापसी की है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर दी है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके एकाउंट को लॉगइन करने की ‘कोशिश’ की थी, जिसके बाद उन्हें एकाउंट को डिएक्टिवेट करना पड़ा। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट के डिएक्टिवेट करने को लेकर फैंस से माफी भी मांगी है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर वापसी करने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, माफ कीजिएगा, मेरे सोशल मीडिया एकाउन्ट्स को लॉगइन करने की कई बार कोशिश की गई जिसके बाद मैंने उन्हें निष्क्रिय कर दिया था।
सुशांत की बहन श्वेता ने ट्वीट कर मांगी माफी, आखिर क्यों?
#SushantSinghRajpoot #ShwetaSing #Sorry