मुंबई। खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स से लाइव चैट किया। इसमें वह अकेली नहीं, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नजर आए। इस दौरान एक फैन ने सुष्मिता सेन से ब्वॉयफ्रेंड रोहमन संग शादी को लेकर सवाल किया। हालांकि, इसका जवाब सुष्मिता सेन ने अपने एक्सप्रेशन से दिया और सवाल का जवाब रोहमन पर छोड़ दिया।
सुष्मिता सेन ने लाइव चैट में अपने फैन्स को रोहमन का परिचय दिया। उन्होंने कहा, मेरे साथ आज एक हैंडसम व्यक्ति मौजूद है। सुष्मिता ने केवल इतना ही कहा कि फैन्स ने हार्ट इमोजी उनके लाइव चैट पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। इनमें से एक फैन ने पूछा, क्या आप शादी कर रही हैं?
फैन के इस सवाल पर सुष्मिता सेन ने क्यूट स्माइल दी और रोहमन को इस सवाल का जवाब देने के लिए कहा। रोहमन ने कहा, पूछ के बताते हैं। बता दें कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रोहमन शॉल, सुष्मिता सेन के परिवार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।
सुष्मिता सेन से फैन ने पूछा- शादी कब कर रही हैं?
#SushmitaSen #Marriage #Instgram #LiveChat