भोपाल। एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय पर धार्मिक भड़काने का केस दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश के रीवा के सिविल लाइन थाने में 295ए के तहत केस दर्ज किया गया हैं। दरअसल, वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि अ सूटेबल बॉय नेटफ्लिक्स पर 23 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी, यानी लगभग एक महीने बाद सीरीज़ के दृश्य को लेकर हंगामा किया जा रहा है। फिल्म के इस सीन को लेकर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही बवाल नहीं है, बल्कि सियासत भी गरमा रही है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा है कि “वेब सीरीज ‘A Suitable boy’ में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए #OTTPlatform #Netflix के प्रबंधन से जुड़ीं मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।”
क्या है वो सीन, जिस पर मचा है बवाल?
दरअसल, वेब सीरीज में एक ऐसा सीन है, जिसमें मुख्य किरदार लता और कबीर को एक मंदिर में किस करते दिखाया गया। यह किसिंग सीन कुछ सेकेंड का है, जिसमें बैकग्राउंड में मंदिर दिख रहा है। आरोप है कि वेब सीरीज में तीन किसिंग सीन दिखाए गए हैं, जिन्हें अश्लील बताया जा रहा है। इस सीन पर गौरव तिवारी की ओर से रीवा में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद बवाल खड़ा हो गया है और इसके बाद से सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स और ए सूटेबल बॉय चर्चा में हैं।