मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। मीडिया के अनुसार एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने फिल्म निर्माता दिनेश विजन से सुशांत सिंह राजपूत को दिए 17 करोड़ रुपए के पेमेंट के बारे में बात की है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने पैसे के एंगल से जांच करना शुरू किया था। सुशांत के पिताजी ने इसके पहले पटना में एक एफआईआर दर्ज कराई थी।
अब हालिया बदलाव के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार फिल्म निर्माता दिनेश विजन से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट 17 करोड़ रुपए कि गायब पेमेंट के बारे में बात कर रहा है, जो उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को दिए थे। सुशांत ने दिनेश के साथ फिल्म राब्ता में काम किया थाl खबरें के अनुसार फिल्म निर्देशक दिनेश विजन वर्तमान में दुबई में है।
हालिया रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने दावा किया है कि यह पैसा सुशांत सिंह राजपूत को दिया गया था, जिसकी अब जांच चल रही हैl फिल्म का टाइटल राब्ता था, इसमें सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनन की अहम भूमिका थीl यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। इस मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने पिछले महीने दिनेश विजन को पेमेंट से जुड़ी दस्तावेज देने के लिए कहा था है लेकिन फिल्म निर्माता दिनेश विजन डॉक्यूमेंट देने में असफल रहे थेl इस बीच ईडी निर्माता दिनेश के घर के और ऑफिस की तलाशी ले चुका है। इसके पीछे कारण यह था कि फिल्म निर्माता आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए थे।