Prabhas की एक और बड़ी Movie का ऐलान, Salaar में दिखेगा खूंखार अंदाज़

0
1112
Salaar Prabhas movie first look
Salaar Prabhas movie first look

मुंबई। बहुचर्चित और कामयाब फिल्म केजीएफ के निर्माताओं ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उनकी अगली फ़िल्म सलार में तेलुगु सिनेमा के बाहुबली एक्टर प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया में फ़िल्म में प्रभास का फर्स्ट लुक शेयर किया, जो काफ़ी इंटेंस है।

पोस्टर की बैकग्राउंड ग्रे है, जो इसके मिज़ाज को दर्शा रहा है। प्रभास पोस्टर पर गन थामे हुए इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर के साथ ट्वीट में लिखा- सलार में प्रभास। द मोस्ट वायोलेंट मेन, जिसे वन मैन कहा जाता है। द मोस्ट वायोलेंट। मेकर्स ने इसे किसी भाषाई सीमा में बांधने के बजाय इंडियन फ़िल्म का नाम दिया है, जिसमें ज़बरदस्त एक्शन दिखेगा। हालांकि, फ़िल्म को लेकर अभी बाकी डिटेल्स का इंतज़ार है। फ़िल्म अगले साल रिलीज़ के लिए निर्धारित है।

30 नवम्बर को मेकर्स ने 2 दिसम्बर को 2 बजकर 9 मिनट पर किसी बड़े एलान की सूचना दी थी। हालांकि, यह नहीं बताया था कि क्या होने वाला है। सोशल मीडिया में साझा किये गये सूचना पट्ट जैसे पोस्टर पर लिखा था- हम 2 दिसम्बर को 2.09 बजे अपनी अगली इंडियन फ़िल्म का एलान करने वाले हैं। 

बता दें, इससे पहले होमेबल फ़िल्म द्वारा निर्मित केजीएफ काफ़ी सफल रही थी, जिसमें यश ने लीड रोल निभाया था। अब इसका सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज़ होने वाला है, जिसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म कन्नड़ भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।