16 दिसंबर को पहली बार स्वर कोकिला ने रेडियो पर गाया था गाना, खुद शेयर की यादें

0
692
Lata Mangeshkar
Lata Mangeshkar

मुंबई। 16 दिसंबर का दिन सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के लिए बेहद खास है। यह दिन उनके करियर के लिहाज से सबसे अहम माना जाता है। दरअसल, आज ही दिन यानि 16 दिसंबर 1945 को लता जी ने पहली बार रेडियो पर एक गाना गाया थे और इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका खुलासा करते हुए लिखा है कि, ‘आज से 79 साल पहले दिसंबर 1945 को मैंने रेडियो पर पहली बार गाया था। मैंने दो नाट्य गीत गाये थे। जब मेरे पिताजी ने वे सुने तो वे बहुत खुश हुए थे। उन्होंने मेरी मां से कहा था कि आज लता को रेडियो पर सुनकर बहुत खुशी हुई, अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं।’

मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में 28 सितंबर 1929 को जन्मी लता मंगेशकर का नाम संगीत दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार हैं। इंडस्ट्री में लता जी ने 30 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं। उन्होंने 12-13 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। फिलहाल सेहत सही नहीं होने की वजह से गायन से दूर हैं। उनका करियर काफी लंबा है, करीब छह दशक तक उन्होंने फिल्मों में गाया है।

जब लता सिर्फ लता जी सिर्फ 13 साल की थीं, तब उनके पिताजी के निधन से परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई। इस वजह से अभिनय पसंद नहीं होने के बावजूद पैसों के लिए उन्हें हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम करना पड़ा। एक्ट्रेस के रूप में उनकी पहली फिल्म पाहिली मंगलागौर साल 1942 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लता जी ने स्नेहप्रभा प्रधान की छोटी बहन की भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने माझे बाल, चिमुकला संसार (1943), गजभाऊ (1944), बड़ी मां (1945), जीवन यात्रा (1946), मांद (1948), छत्रपति शिवाजी (1952) जैसी फिल्मों में काम किया।