Actress रकुलप्रीत ने जीती Corona से जंग, ट्विटर पर लिखा शुभकामनाओं के लिए Thanx

0
828
Rakul Preet Singh
Rakul Preet Singh

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गर्इं है। रकुल ने मंगलवार 29 दिसंबर को इसका ऐलान किया है। उन्होंने इसकी सूचना ट्विटर पर साझा करते हु लिखा है कि रकुल ने एक छवि साझा की जिसमें लिखा था, ‘यह बताते हुए मुझे खुशी महसूस हो रही है कि मेरा कोराना टेस्ट नेगेटिव आया है। मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रही हूं। आपकी सभी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। अच्छे स्वास्थ्य और पॉजिटिबिटी के लिए अब 2021 के शुरू होने का इंतजार नहीं हो रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि जिम्मेदार बनें, मास्क पहनें और सभी सावधानी बरतें। अभिनेत्री ने पहले अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से खुद को जांचने के लिए कहा था। जब रकुल ने कोरोनोवायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था, तो उसने कहा था कि वह ठीक महसूस कर रही है और अच्छी तरह से आराम करेगी और सभी से अनुरोध किया कि जो भी उसके संपर्क में आया था, वह खुद का कोरोना परीक्षण करवाए।
पॉजिटिव आने पर किया था सबको सूचित
रकुल प्रीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक संदेश पोस्ट किया जिसमें लिखा था, मैं सभी को सूचित करना चाहूंगी कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और अच्छी तरह से आराम करूंगी ताकि जल्द ही शूट पर वापस लौट सकूं। सभी से निवेदन है कि जो भी मुझसे हो खुद का टेस्ट कराए। आपका धन्यवाद और कृपया सुरक्षित रहें।’
मेडे की शूटिंग में बिजी थी रकुल प्रीत
बता दें कि रकुल प्रीत ने हाल ही में मेडे की शूटिंग शुरू की थी जिसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में थे। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म के सेट से खुद की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में साझा की थी।