Home Bollywood कंगना की दरियादिली: 4 करोड़ में खरीदे 4 फ्लैट्स, भाई-बहन और दो...

कंगना की दरियादिली: 4 करोड़ में खरीदे 4 फ्लैट्स, भाई-बहन और दो कजिन को कर दिए गिफ्ट

0
807
Kangana Ranaut

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक दरियादिली सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल, खबर है कि अभिनेत्रा कंगना ने चंडीगढ़ में चार बेशकीमती प्रॉपर्टी खरीदी है। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि इस प्रॉपर्टी का उपयोग वह खुद नहीं करने जा रही है बल्कि उनके परिवार के सदस्य करेंगे। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है कंगना ने अपने भाई-बहन के लिए ये चार आलीशान फ्लैट्स 4 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले दावा किया गया है कि, ‘हमेशा की तरह कंगना रनौत अपने भाई-बहन अक्षत और रंगोली के लिए पूरी तरह सपोर्टिव बनकर उभरी हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के पॉश इलाके में उन्हें लग्जरी फ्लैट्स तोहफे में दिए हैं। यह प्रॉपर्टी चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक हाई स्ट्रीट एरिया में हैंं, जहां आसपास अच्छे मॉल्स और रेस्टोरेंट्स हैं।’
आपको बता दें कि बीता साल कंगना के लिए पॉलिटिकल रूप से काफी अहम रहा है। इस दौरान अपनी बेबाकी की वजह से उनके कई दोस्त बने तो कई दुश्मन भी खुले तौर पर सामने आए है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना फिलहा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले और पचमढ़ी में अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर मूवी ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त है।
इस बात की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘मैं लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती हूं कि वे अपनी प्रॉपर्टी फैमिली मेंबर्स के साथ साझा करें। याद रखें कि जब खुशियां बांटते हैं तो यह कई गुना बढ़ जाती है। वे खूबसूरत लग्जरी अपार्टमेंट हैं, जिनका निर्माण चल रहा है। 2023 में रेडी हो जाएंगे। लेकिन मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि अपने परिवार के लिए यह कर सकी।’

गौरतलब है कि कंगना रनौत के कई प्रोजेक्ट इस समय कतार है इनमें ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’, ‘तेजस’, ‘अपराजित अयोध्या’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड आॅफ दिद्दा’ और इसके अलावा एक पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित फिल्म शमिल है। बताया जा रहा है यह फिल्म इंदिरा गांधी पर बेस्डहोगी।