इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह, भाई Sushant को याद कर लिखा- ‛8 माह हो गए कहाँ चले गए तुम’

0
778
Sushant Singh Rajpoot

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajapoot) की बहन ने एक बार फिर सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल भरी पोस्ट शेयर की है। दरअसल, स्वेता ने अपने भाई सुशांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‛कहाँ चला गया बेबी, जस्ट कम बैक। 8 महीने हो चुके हैं और न तो तुम्हें देखा है और न सुना है। प्लीज लौट आओ।’

उनकी पोस्ट पर सुशांत के चाहने वाले अलग अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि हम आपके दर्द की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हम सब आपको खुद को संभालने का ही कह सकते हैं। साथ ही यह भी कहेंगे कि वह स्वर्ग से सबको देख रहा है। ऐसे ही एक यूजर्स के कहना है दी प्लीज संभालिये खुद को। आपको देखकर ही हम जी रहे हैं। वर्ना जीने का मन नहीं करता हैं।

आपको बता दें कि साल 2020 में 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फैमिली के लिए कहर बनकर बरपा था। इस दिन उनके घर का चिराग उनसे हमेशा के लिए दूर चला गया। उनके निधन से पूरा देश हिल गया था। सुशांत का परिवार उन्हें याद करता रहता है। एक्टर की बहन सोशल मीडिया पर आए दिन अपने भाई के लिए पोस्ट करती हैं। सुशांत के निधन के बाद से ही श्वेता सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर न्याय की मांग कर रही हैं।

बसुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। उस वक्त उनके घर में उनका स्टाफ और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी मौजूद थे। ऐसे में जब इस केस की जांच सीबीआई के पास गई तो उन्होंने सिद्धार्थ सहित सुशांत के स्टाफ से कड़ी पूछताछ की थी। वहीं, एक्टर के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए थे।