मुंबई। जी टीवी और जी 5 इंडिया पर शुक्रवार रात 8 बजे टीवी से मोस्ट अवेटेड शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (Indian Pro Music League) की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है। इसकी जानकारी शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ( Bobby deol) ने गुरुवार शाम को एक ट्वीट कर बताया है कि, ‘कल (26 फरवरी) से इंडियन प्रो म्यूजिक लीग की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी।’ उन्होंने बेहद रोचक अंदाज में पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘26 फरवरी को कोई टेÑकिंग पर नहीं जाएगा। क्योंकि आ रहा है… करण वाही बता दें यार। इसके आगे वे लिखते हैं कि, ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग की ओपनिंग सेरेमनी रात 8 बजे आयोजित होगी।’
दरअसल, इस प्रोग्राम में दर्शकों को अभिनेता, सिंगर और क्रिकेटर सब एक साथ एंटरटेन करने जा रहे हैं। इस शो का साजिद खान की कंपोजिंग में तैयार किए गए एंथम सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है। शो के एंथम सॉन्ग में हम सलमान खान जैसे फिल्मी कलाकारों से लेकर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना तक को देख सकते हैं। एंथम सॉन्ग में आप सलमान कह रहे हैं कि, ‘म्यूजिक वो जो कानों से होकर दिल तक जा सके और नारा वो जो पूरा हिंदुस्तान एक साथ गा सके।’
जानकारी के मुताबिक इस म्यूजिक लीग में 6 टीमें भाग लेंगी। शो में जो 6 प्रतिभागी टीमें शामिल है उनमें सबसे पहले यूपी दबंग्स है जिसमें अंकित तिवारी, पायल देव, सलमान अली है। जबकि दूसरी टीम बंगाल टाइगर्स में शान, आकृति कक्कड़, रितुरात मोहांती है। तीसरी टीम गुजरात रॉकर्स में जावेद अली, भूमि त्रिवेदी, हेमंत बृजवासी होंगे। वहीं, मुंबई वॉरियर्स में कैलाश खेर, शिल्पा राव, पुर्वा मंत्री है। दिल्ली धुरंधर्स में साजिद, नेहा भसीन, अंकुश भारद्वाज और पंजाब लॉयंस में मीका सिंह, आसीस खौर, रुपाली जग्गा शामिल है।