मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ को लेकर कई खबरें आती रही है। लेकिन, अब लगता है सब ठीक होने जा रहे हैं। दरअसल, उनकी पत्नी आलिया ने पिछले साल दी गई तलाक की अर्जी वापस ले ली है। एक मीडिया रिपोर्ट में आलिया से हुई बातचीत के बाद इसका खुलासा किया है। जिसमें आलिया ने कहा, ‘अब तक मेरा और नवाज का रिश्ता कई उतार-चढ़ाव से गुजर चुका है और इससे पहले की ये पूरी तरह से टूट जाए। हमने फिर से हमारे रिश्ते को एक और मौका देने के बारे में सोचा।’
मेरे लिए ये फैसला लेना इतना आसान नहीं था। एक बार रिश्ता खराब हो जाए तो उसे फिर से सही करना आसान नहीं होता। लेकिन मैं अपने बच्चों की खुशी के लिए सब कुछ कर सकती हूं। मेरी लड़ाई भी बच्चों के लिए ही शुरू हुई थी, वो मेरी जिंदगी हैं। अगर मेरे और नवाज के साथ आने से वे खुश हैं, तो उनकी खुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है। उनके लिए मैं अपनी खुशी और सोच से भी समझौता करने के लिए तैयार हूं।’
गौरतलब है कि आलिया ने पिछले साल मई में नवाज पर बलात्कार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इसके लिए उन्होंने मुंबई के वसोर्वा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। इसके साथ ही नवाज के भाई पर भी उन्होंने कई गम्भीर आरोप लगाए थे।