कोरोना का शिकार हुए Sanjay Leela Bhansali, कोविड -19 टेस्ट आया पॉजिटिव

0
868
Sanjay Leela Bhansali
Sanjay Leela Bhansali

निर्देशक Sanjay Leela Bhansali, जो अपनी आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ की प्रतीक्षा कर रहे हैं, का COVID -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है | कथित तौर पर, उन्होंने फिल्म के सेट परउनका इसके लिए टेस्ट पॉजिटिव आया । फिल्म की शूटिंग फिलहाल रुकी हुई है।

कथित तौर पर, भंसाली अपने कार्यालय में क्वार्नटाइन हैं और उनकी मां ने भी COVID-19 टेस्ट करवाया है है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आलिया भट्ट, जो फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं, भी संगरोध में चली गई हैं और उन्होंने COVID-19 का परीक्षण करवाया है। उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है |फिल्म के बाकी कलाकारों और क्रू का भी परीक्षण किया जा रहा है।

इससे पहले यह खबर थी कि रणबीर कपूर ने भी COVID-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है और फिलहाल क्वार्नटाइन में हैं | बताया जा रहा है कि हाल ही में मुख्य कलाकारों के स्वास्थ्य हालातों के कारण ब्रह्मास्त्र की शूटिंग भी ठप हो गई है।