मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार को अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। इन ट्वीट्स में उन्होंने न केवल ब्रिटिश शाही खानदान को लेकर बात की है बल्कि राष्टÑपिता महात्मा गांधी पर भी सवाल खड़े दिए हैं। उन्होंने बापू को बूरा पिता और पति बताया है। जबकि ब्रिटिश क्वीन की तारीफ में जमकर कसीदें गढ़े हैं। उन्होंने दो ट्वीट्स किए है। जिसमें पहले ट्वीट में कंगना लिखती है कि, ‘बीते कुछ दिनों से लोगों ने एक परिवार पर एकतरफा कहानी सुनकर खूब गॉसिप की है। उन्हें खूब जज किया। आॅनलाइन कीचड़ भी उछाला। मैंने कभी वह इंटरव्यू नहीं देखा है, क्योंकि सास बहू और साजिश जैसी चीजें मुझे उत्साहित नहीं करती हैं।’
यही नहीं कंगना रनौत अपने ट्वीट्स में आगे लिखती है, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पूरे ग्लोब पर वह एकमात्र महिला शासक बची हुई हैं। संभव है कि वह एक आदर्श पत्नी/बहन नहीं हो सकती, लेकिन वह एक महान रानी है।’ यही नहीं कंगना ने यह भी कहा कि, ‘उसने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, किसी भी बेटे से बेहतर शाही मुकुट को बचाया। हम लाइफ के हर रोल को परफेक्शन के साथ नहीं निभा सकते हैं। भले ही हम उसके लिए पर्याप्त हों। उस क्वीन ने क्राउन बचा लिया। उसे रानी की तरह ही संन्यास लेने दो।’
बात यही खत्म नहीं हुई। कंगना ने इस मामले को आगे बढ़ाते हुए एक यूजर को जवाब देते हुए महात्मा गांधी की लाइफ पर भी सवाल खड़े कर दिया है। कंगना ने लिखा, ‘महात्मा गांधी पर उनके ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था। ऐसे कई उल्लेख हैं कि वे अपनी वाइफ को टॉयलेट साफ करने से मना करने पर घर से बाहर निकाल देते थे।’ कंगना का कहना है कि वह (महात्मा गांधी) एक महान नेता थे, जो एक महान पति नहीं हो सके। लेकिन दुनिया उन्हें माफ कर रही है, क्योंकि वह एक मर्द थे।’
आपको बता दें कि अभिनेत्री कंगना का यह ट्वीट मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी के ओप्रा विन्फ्री के इंटरव्यू को लेकर हो रही बातों पर है। अपने इंटरव्यू में मेगन मार्कल ने शाही परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैंं। मेगन ने दावा किया है कि शाही परिवार नहीं चाहता था कि वह राजघराने की बहू बनें।