Raashi Khanna : राज और डीके की सीरीज के दूसरे शेड्यूल की Shooting के लिए पहुंची Goa

0
665
Raashi Khanna
Actress Raashi Khanna with shahid kapoor and Vijay setupathi

मुंबई। अभिनेत्री राशि खन्ना (Raashi Khanna) एक थ्रिलर सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। राज और डीके निर्देशित इस सीरीज में उनके साथ शाहिद कपूर और विजय सेतुपती नजर आएंगे। लगातार एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त राशि खन्ना अब इस सीरीज के दूसरे शेड्यूल के लिए गोवा पहुंच चुकी हैं। स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दो बार कोविड-19 का टेस्ट करवाया है और चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बताए गए सभी ऐहतियाती उपायों का पालन कर रही हैं। सीरीज के पहले शेड्यूल के दौरान राशि (Raashi Khanna) और इससे जुड़ी कास्ट काफी एंजॉय करते हुए नजर आए। उन्होंने सेट से जुड़े बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को काफी एंटरटेन भी किया।

शूटिंग करना मेरे लिए काफी आनंददायक: राशि
गोवा शूटिंग के बारे में राशि का कहना है कि, ‘इस तरह की सीरीज के लिए शूटिंग करना मेरे लिए बहुत ही आनंददायक रहा है। मैं इस बात से उत्साहित हूं कि दूसरा शेड्यूल भी रोमांच से भरपूर होगा। राज एंड डीके द्वारा निर्देशित किए जाने का अनुभव शानदार है। साथ ही शाहिद और विजय जैसे सितारों के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं दूसरे शेड्यूल की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं।’

2021 के प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित है
दरअसल, बंगाल टाइगर (2015), सुप्रीम (2016), जय लव कूश (2017), थोली प्रेमा (2018), इमाइका नोडीगल (2018), वेंकी मामा (2019), प्रति रोजू पांडागै (2019) जैसी एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद राशि खन्ना 2021 में आने वाले अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में तुगलक दरबार, अरनमणई 3, मेथवी, ब्रह्मम और थैंक यू का नाम शामिल है।