मुंबई। सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) के नए शो ‘उड़ारियां’ (Udariyaan serial) से त्यौहारी सीजन की शुरूआत हुई है। पहली बार निर्माता बनने के बाद रवि दुबे और सरगुन मेहता का शो दर्शकों के बीच लहरें पैदा कर रहा है। वे इस शो को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस पॉवर कपल द्वारा ‘उड़ारियां’ के खुशनुमा टाइटल ट्रैक और कुछ विशेष अपीयरेंस के साथ फेस्टिवल सीजन का जश्न मनाया जा रहा है। उनके पास दर्शकों को हैरान करने के लिए निश्चित रूप से कुछ नया है। पंजाब के सबसे शुभ त्यौहार ‘बैसाखी’ के साथ ‘उड़ारियां’ कलाकारों को इस त्यौहार को एक दिलचस्प और अनोखे तरीके से मनाने के लिए तैयार किया गया है। पंजाबी फिल्म उद्योग में विशेष जगह बनाने वाली सरगुन मेहता ने अपने शो के लिए एक खास जगह बनाई है। दरअसल, उन्होंने अपने नए शो के लिए एक गायक को शामिल किया है। जी हां,आपने सही पढ़ा! यह जोड़ी अब गायक बी प्राक (B Praak) को लेकर आई है, जिन्होंने इस शानदार त्यौहार को मनाने के लिए ‘उड़ारियां’ के सेट की शोभा बढ़ाई है।
बी प्राक के साथ दूसरी बार काम करने को लेकर सरगुन मेहता (Sargun Mehta) कहतीं है कि, ‘किस्मत के बाद दोबारा बी प्राक के साथ फिर से काम करना बहुत अच्छा अनुभव है। पंजाबी उद्योग के स्टार गायक होने के नाते बी प्राक की सुरीली आवाज एक अद्भुत आभा पैदा करती है और मुझे खुशी है कि बैसाखी के लिए विशेष एपिसोड की शूटिंग के लिए हमारे शो उड़ारियां के लिए वे हमारे साथ हैं। मैं विशेष रूप से इस शूटिंग के लिए चंडीगढ़ गई और इस त्योहार को उनके साथ मनाया और यह सबसे अच्छे समय में से एक था।’
यही नहीं रवि दुबे (Ravi Dubey) इस बारे में बात करते हुए कहते हैं कि, ‘बी प्राक की आवाज में जादू है। उनके गाने हर किसी के कानों में गूंजते हैं! मैंने हमेशा सरगुन से उनके बारे में अच्छी बातें सुनी हैं। मैं उनके साथ उडारियां के लिए उनके साथ होने से ज्यादा खुश था। मुझे यकीन है कि उनकी आवाज उडारियां में बैसाखी के विशेष एपिसोड में और अधिक गौरव बढ़ाएगी ह्व।