Bhojpuri वीडियो सॉन्ग ‘बियाह बिना बिगरतारु’ रिलीज, मिल रहा लाखों का प्यार

0
605
Bhojpuri Biyaah Bian Bigartaaru
Bhojpuri video song Biyaah Bian Bigartaaru out now

मुंबई। भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपने फैंस और चाहने वालों के मनोरंजन के लिए बहुत ही इंटरटेनिंग वीडियो सांग लेकर आये हैं। जी हां, अरविंद अकेला कल्लू, ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी और पॉपुलर Bhojpuri गायिका शिल्पी राज की तिकड़ी का धमाल वीडियो सॉन्ग ‘बियाह बिना बिगरतारु’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आॅफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में कल्लू और नीलम गिरी की गजब केमिस्ट्री खूब धमाल मचा रही है। इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के मधुर सुर में सुर सिंगर शिल्पी राज ने मिलाया है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस वीडियो सॉन्ग में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और नीलम गिरी की जोड़ी बेहद आकर्षक लग रही है। कल्लू का ड्रेस डिजाइन काफी लाजवाब है, जिसमें वे काफी काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। वहीं, अलग-अलग डिजाइन के ड्रेस में नीलम गिरी कयामत ढा रही हैं। इस बेहतरीन गाने में शानदार डांस और मन मोहक अदायगी का लाजवाब मिश्रण है। इस वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है। कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं। गाने को लिखा है गीतकार आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari) ने और संगीतकार बसाजन मिश्रा ने संगीत दिया है। एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। परिकल्पना अरविंद मिश्रा की है। गुड्डू जी पांडे, हनुमान जी पांडे, सुजीत मीडिया आरा का सहयोग प्राप्त है।