Together For India : प्रियंका चोपड़ा ने बढ़ाया लक्ष्य, अब जुटाएंगी 22 करोड़ रुपए

0
511
Together For India Priyanka Chopra
Together For India: Priyanka Chopra had a conversation with Atul satija CEO of Give India for the battle against Covid 19.

मुंबई। इंटरनेशनल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) भारत में कोरोना की सेकंड वेव से जूझ रहे लोगों के वैश्विक स्तर पर फंड जुटाने में लगी हुई है। Together For India के तहत उनके प्रियंका इस अभियान में उनके हस्बैंड निक जोनास (Nick Jonas) भी खूब साथ दे रहे हैं। बहरहाल, रविवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, ‘जमीनी स्तर पर भारत में बीते दो महीने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। द टुगेदर फॉर इंडिया (Together For India) फंडराइजर की निक जोनास और मैंने अपने सहयोगियों के साथ शुरूआत की है। जिसके तहत हमने हमारे सहयोगी गिव इंडिया के साथ 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपए) से अधिक जुटाए हैं। जिनका आॅक्सीजन सिलेंडर, कॉन्सेनट्रेटर्स खरीदने और टीकाकरण के लिए बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। लेकिन, हम जानते हैं कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और इसलिए हमने अपना लक्ष्य बढ़ाकर 3 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपए) कर दिया है।’

प्रियंका ने लिखा है कि, ‘कई लोगों में मन सवाल था कि कितने लोगों ने योगदान दिया है। कई प्रश्न और टिप्पणियां आई कि धन को कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए, मैंने अतुल सतीजा (फाउंडर 2.0 और गिव इंडिया के सीईओ) के साथ महत्वपूर्ण सवालों के समाधान के लिए बातचीत की है। साथ ही अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की है जहां फंड की सबसे ज्यादा जरूरत है।’

प्रियंका का कहना है कि, ‘अब हम पका हुआ भोजन और साप्ताहिक सूखा राशन जैसे मानवीय सहायता कार्यक्रमों का समर्थन करने पर भी ध्यान देंगे। दुर्भाग्य से, कोविड-19 महामारी के पिछले एक वर्ष के प्रभावों ने 230 मिलियन से अधिक भारतीयों को गरीबी में धकेल दिया है। जिससे भूख और कुपोषण के हालात निर्मित हो रहे हैं। लोग जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम मदद कर सकते हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अब आप जो कुछ भी कर सकते हैं.. कृपया दान करें। क्योंकि हम सब इसमें एक साथ हैं और जब तक सभी सुरक्षित नहीं हैं, कोई भी सुरक्षित नहीं है।’