Raksha Bandhan के बारे में Himanshu Sharma और Kanika Dhillon ने की बात

0
957
Raksha Bandhan Movie
Raksha Bandhan Movie

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) के नाम ‘तनु वेड्स मनु’ सीरीज और ‘रांझणा’ जैसा बेहतरीन काम शामिल हैं। वे पहली बार प्रशंसित पटकथा लेखक कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) के साथ सहयोग कर रहे हैं। कनिका को ‘मनमर्जियां’, ‘केदारनाथ’ और ‘जजमेंटल है क्या’ जैसी फिल्में लिखने के लिए जाना जाता है, ऐसा बहुत कुछ है जो दोनों को पावरहाउस लेखक बनाता है। हमें यह जानकर बहुत खुशी होती है कि उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित अगली ‘रक्षाबंधन’ (Raksha Bandhan Movie) का सह-लेखन किया है। जिसका निर्देशन आनंद एल राय करेंगे। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Movie) में सुपरस्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की घोषणा अक्षय कुमार ने पिछले साल रक्षा बंधन के त्योहार पर की थी।

प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा, ‘यह पहली बार है जब मैं एक स्क्रिप्ट का सह-लेखन कर रहा हूं और मैं कनिका… जैसी प्रतिभा के साथ सहयोग करने के लिए भाग्यशाली हूं…उनकी सोच बहुत ही मजबूत है। उनका काम हमेशा वैविध्यपूर्ण है जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की है और मुझे आशा है कि हम रक्षाबंधन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’

कनिका ढिल्लों ने ‘रक्षाबंधन’ लिखने के बारे में अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, ‘रक्षाबंधन एक बहुत ही खास कहानी है और मैंने पहली बार हिमांशु शर्मा के साथ सहयोग किया है – जो हिंदी फिल्मों के परिदृश्य को बदलने के लिए जाने जाते हैं! बेशक, मैं इस विशाल प्रतिभा के साथ काम करने के लिए नर्वस और उत्साहित हु! रक्षाबंधन के साथ हमें उम्मीद है कि हम एक ऐसी कहानी बताने में सक्षम होंगे जो हर भाई और बहन के दिलों में जगह बना ले!’ इस खास फिल्म में कनिका और हिमांशु ने एक साथ जो जादू बुना है, उसे देखने के लिए हम निश्चित रूप से ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते है। फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को अक्षय कुमार की बहन, अलका भाटिया और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म को केप आॅफ गुड फिल्म्स के सहयोग से कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।