Home यादों का झरोखा 40 Years Of ‘याराना’: बिग बी ने बताया कैसे शूट किया था...

40 Years Of ‘याराना’: बिग बी ने बताया कैसे शूट किया था ‘सारा जमाना…’

0
613
Yaarana Movie 1981
Yaarana Movie 1981

BolBolBollywood.Special, स्पेशल स्टोरी, मुंबई। बॉलीवुड की फिल्म याराना (Yaarana Movie 1981) के आज 40 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म 23 अक्टूबर 1981 को रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नीतू सिंह (Neetu Singh), कादर खान (Kader Khan), अमजद खान (Amjad Khan) और तनूजा (Tanuja) के शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म अपने शानदार म्यूजिक और स्टोरी की बदौलत सुपरहिट रही थी। इसमें कोई शक नहीं कि इसका हर सॉन्ग एक से बढ़कर एक था, है और रहेगा। लेकिन, गाने ने जो शोहरत हासिल की वह फिल्म की जान बन गया। वह था ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’…लीजेंड सिंगर किशोर कुमार की दिलकश आवाज से सजा था यह खूबसूरत नगमा। फिल्म में कुल 6 सॉन्ग थे जिनमें से 5 में किशोर कुमार ने आवाजें दी थी। इन्नमें से एक सॉन्ग ‘छूकर मेरे मन को’ के लिए किशोर दा को सर्वश्रेष्ट पार्श्वगायन के लिए नामित किया था। जबकि एक सॉन्ग ‘बिशन चाचा कुछ गाओ’को मोहम्मद रफी ने आवाजें दी थी।

खलनायिकी और अमजद खान
इस फिल्म को लेकर एक खास तथ्य बॉलीवुड के मशहूर विलेन (Bollywood Villain) का खिताब अपने सिर सजाने वाले अभिनेता अमजद खान से जुड़ा है। दरअसल, सब जानते ही है कि वे अपने करियर में अधिकतर फिल्मों में खलनायिकी करते देखे गए हैं। जिन्हें ख्ूाब पसंद भी किया गया है। लेकिन, याराना उनकी एक दो गिनी चुनी फिल्मों में से एक है जिनमें उनका किरदार पॉजिटिव भूमिका निभाता देखा गया है। और अपने किरदार ‘बिशन’ के लिए वे सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी करने में सफल रहे।

Bigg B को अक्सर याद आता है यह Songs
सारा जमाना हसीनों का दीवाना सॉन्ग जब कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम (Netaji Subhaschandra Bos Stediam) में फिल्माया जा रहा था तब कि यादें बिग के जेहन में अब भी जिंदा है। तभी तो वे इसका जिक्र ने केवल हर साल करते हैं बल्कि मौके-बेमौके भी इस वक्क के यादगार किस्से को बयां करने से नहीं चूकते हैं। चूंकि फिल्म ने आज चार दशक पूरे कर लिए हैं तो एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘शानदार फिल्म के 40 साल..कोलकाता के एनएस स्टेडियम में शूट किया गया यह गाना.. यहां पहली बार कोई शूटिंग हुई थी और कोलकाता की भीड़ का उन्माद.. पूरी दुनिया में और कहीं नहीं।’

ऐसी भीड़ पहले कभी नहीं देखी
इससे पहले जब फिल्म के 36 साल पूरे हुए तब तो महानायक Amitabh Bachchan ने अपने ब्लॉग पर इस सॉन्ग से जुड़ी बातों को शेयर किया था। तब उन्होंने लिखा था कि, ‘कोलकाता के एक स्टेडियम में लोकप्रिय गीत ‘सारा जमाना’ की शूटिंग करना उनका विचार था। सबसे ज्यादा चर्चित गीत जले हुए जैकेट के साथ था, जो मेरा विचार था और कोलकाता में नेताजी सुभाष स्टेडियम में इसे शूट करने के लिए स्थान भी मेरा इनपुट था।’ वे आगे लिखते हैं कि ‘स्टेडियम अपनी क्षमताओं से ज्यादा खचाखच भरा हुआ था। पुलिस और फोर्स को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी कठिनाई हो रही थी। इस दौरान फोर्स और भीड़ में से किसी एक सदस्य के बीच विवाद के परिणामस्वरूप दर्शकों ने स्टेडियम की सीमेंट वाली सीटों को तोड़ दिया। जिसकी वजह से हमारी टीम की महिला को अत्यधिक चिंता हो रही है और वह इस जगह को छोड़ मुंबई (Mumbai) लौट जाने के लिए बार-बार कह रही है।’

…और भरी भीड़ में बंद हो गई कार
बिग बी (Bigg B) ने आगे कहा कि मामला तब और बिगड़ गया जब उन्हें और नीतू को लेकर जा रही कार बंद हो गई…और बात और भी बिगड़ गई जब हम होटल वापस जाने के लिए निकल पड़े। लेकिन तभी लगभग 20,000 उत्साहित प्रशंसक हमारी तरफ दौड़ पड़े और नीतू जी और मुझे ले जा रही कार को घेर लिया। अतत: पुलिस दल हमारी मदद के लिए आया। पुलिस वैन हमारे पीछे आई और हमें सुरक्षा के लिए वैन में बैठने के लिए कहा। लेकिन, भीड़ ने उस वैन का उठा लिया और उसे होटल में उठा दिया।’