Happy Birthday Deepika Padukone : कैलेंडर गर्ल से हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस तक ऐसा है बॉलीवुड दिवा का सफ़र

0
624
Deepika Padukone
Deepika Padukone

मुंबई |5 जनवरी, 1986 को कोपेनहेगन, डेनमार्क में जन्मी, Deepika Padukone आज हर उस लड़की के लिये एक मिसाल बन चुकी है जो बिना किसी गॉड फादर के इस इंडस्ट्री में कदम रख अपनी पहचान बनाने का सपना देखती है| किंगफिशर केलेंडर गर्ल से लेकर आज हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस तक का मुकाम दीपिका ने अपने बलबूते पर हासिल किया है |

खिलाड़ी बनने का देखा था सपना

बचपन में वह एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहती थी मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह ग्लैमर कि दुनिया का हिस्सा बन गयी | उन्होंने फैशन इंडस्ट्री के लिये अपने खिलाड़ी बनने का सपना छोड़ दिया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक फैशन मॉडल के रूप में उनका करियर 2004 में, शुरू हुआ था|उन्होंने लिरिल और क्लोज़-अप जैसे ब्रांडों के लिए मॉडलिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें टेलीविजन विज्ञापन शामिल थे।2006 में वह किंगफिशर के लिये कैलेंडर गर्ल भी बनी |

कैलेंडर गर्ल से बनी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण का फ़िल्मी करियर वर्ष 2006 में, फिल्म ऐश्वर्या के साथ शुरू हुआ जो एक कन्नड़ फिल्म थी, जिसका निर्देशन इंद्रजीत लंकेश ने किया था। यह फिल्म साल की शीर्ष 5 हिट फिल्मों में शामिल थी। वर्ष 2007 में, दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के विपरीत, फराह खान, ओम शांति ओम में कास्ट होकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता हासिल की। इसके लिये उन्हें फिल्मफेयरबेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड के लिए नोमिनेशन के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके बाद, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने बचना ऐ हसीनों (2008), लव आजकल (2009), कॉकटेल (2012), ये जवानी है दीवानी (2013), चेन्नई एक्सप्रेस (2013), हैप्पी न्यू ईयर (2014), बाजीराव मस्तानी (2015), पिकू (2015), पद्मावत (2017) जैसी फिल्मों के साथ बैक टू बैक हिट फिल्में दीं। 2017 में, उन्होंने एक एक्शन फिल्म, XXX: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज में अभिनय करके हॉलीवुड में कदम रखा जिसका निर्देशन डी.जे. करुसो ने किया था |

2018 में, उसने अपना प्रोडक्शन हाउस का प्रोडक्शंस शुरू किया। 2020 में, उनका पहला प्रोडक्शन प्रोजेक्ट ‘छपाक’ आया , जो मेघा गुलज़ार द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में, दीपिका ने ने एसिड अटैक सर्वाइवर (लक्ष्मी अग्रवाल का वास्तविक जीवन चरित्र निभाया। वह इस भूमिका को शारीरिक और भावनात्मक रूप से अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण परियोजना मानती हैं, ।

उनका हाल ही में रिलीज़ हुआ प्रोडक्शन वेंचर ,83 है , जो 1993 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत पर आधारित एक स्पोर्ट्स फिल्म है। फिल्म में Deepika Padukone के पति रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है और उन्होंने उनकी पत्नी रोमी की भूमिका निभाई है। वह सिद्धार्थ चतुर्वेदी और अनिल पांडे के साथ महाभारत के चरित्र द्रौपदी पर आधारित फिल्म का निर्माण भी कर रही है ।साथ ही वह पठान और फाइटर में भी नज़र आने वाली हैं |

डिप्रेशन का किया डटकर सामना

दीपिका के फ़िल्मी सफ़र के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी कम रोचक नहीं है ,रनवीर कपूर के साथ लम्बे समय तक रिश्ते में रहने के बाद जब उनका ब्रेकअप हुआ तो दीपिका काफी डिप्रेशन में आ गयी थी ,मगर उन्होंने ना केवल इसे खुले रूप से लोगों के सामने स्वीकार किया बल्कि खुद को इन हालातों से बाहर निकाला और इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया |इसके बाद दीपिका लम्बे समय तक रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में रही और फिर वो 2018 में शादी के बंधन में बंध गए |

इस अंदाज़ में भी युवाओं को कर रही प्रेरित

इतना ही नहीं बल्कि दीपिका कई सोशल वेलफेयर प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी हुई है और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाज के हित में भी लगातार काम करती रहती है|फ़िल्मी करियर के साथ-साथ दीपिका स्टेज शो में भी हिस्सा लेती है, भारतीय अखबारो में लेख भी देती है और साथ ही कई ब्रांड को भी प्रमोट करती है| 2013 में उन्होंने महिलाओ के लिये खुद ही कपड़ो की रेंज शुरू की और 2015 में उन्होंने “लाइव लव लाफ” संस्था की स्थापना की जिसका उद्देश्य भारत को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है|

Deepika Padukone बॉलीवुड इंडस्ट्री की लीडिंग लेडी बन गई हैं। वह युवाओं को अपनी स्वस्थ जीवन शैली के साथ प्रेरित करती है, चिंता और अवसाद जैसे अछूते विषयों पर उनके लगातार बातचीत करने से कई युवाओं को प्रेरणा मिली और उन्हें डिप्रेशान से निकलने में मदद मिली । दीपिका की कड़ी मेहनत से ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है |

बोल बोल बॉलीवुड की और से बेहतरीन अदाकारा और बॉलीवुड दिवा दीपिका पदुकोण को जन्मदिन की शुभकामनायें |