प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर, आदिपुरुष के निर्माताओं ने भगवान राम के रूप में उनकी एक आकर्षक छवि को आज रिलीज़ किया। एक आदर्श राम की छवि, प्रभास भगवान राम के आदर्श अवतार में नज़र आ रहे हैं।
23 अक्टूबर यानी कि प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए इस पोस्टर को रिलीज़ किया। इस मेंग्नम ओपस फ़िल्म के निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक ओम राउत है
प्रभास की फ़िल्म आदिपुरुष अपने अनोउंसमेन्ट के साथ ही चर्चा में आ गयी थी । ये सभी के लिए कौतूहल का विषय था कि इस फ़िल्म में स्टार कास्ट क्या होगी । अब कब फ़िल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है ।प्रभास के जन्मदिन के मौके पर पोस्टर रिलीज खास हो जाता है ।हम तो यही कह सकते है
Happy Birthday Prabhas – Team Adipurush !