जया बच्चन ने किया कंगना को इग्नोर

0
296
Jaya Bachchan royaly ignored kangana ranaut
Jaya Bachchan royaly ignored kangana ranaut

जया बच्चन ने कंगना रनौत को किया पब्लिकली इग्नोर ।ये मौका था राजश्री प्रोडक्शन की फ़िल्म ऊंचाई के प्रीमियर का ।इस ग्रैंड फंक्शन में पूरी इंडस्ट्री के सितारे जगमगाते नज़र आये ।राजश्री प्रोडक्शन के करता धर्ताओं ने एक प्लेटफार्म जैसा बनाया हुआ था जहां फ़िल्म के कलाकार और बड़जात्या परिवार सभी का स्वागत कर रहा था और सामने मीडिया खड़ी थी ।

जब कंगना रनौत वह पोहची तो अनुपम खेर और बोमन ने उनका स्वागत किया वो मीडिया से रुबरु होने ही वाली थी इतने में जया बच्चन वह पोहची उनका स्वागत अनुपम खेर ने बड़ी गर्मजोशी से किया ,जया जी भी सभी से बड़े प्रेम और गर्मजोशी से मिली लेकिन पीछे खड़ी कंगना की और उन्होंने देखा तक नही ।

कंगना पूरे समय जया बच्चन की और मुस्कुराते देखती रही पर जाया जी ने उनकी और देखा तक नही।जिस थाली में खाते हो वाले बयान पर कंगना ने जिस तरह का तल्ख रिऐक्शन दिया था उसके बाद लगता है जया बच्चन कंगना को माफ करने के मूड में नही है अब इस इग्नोर पर कंगना के क्या जवाब आता है उसके लिए करना होगा उनकी सोशल साइट्स पर रिएक्शन का इंतजार।