Home Bollywood डायरेक्टर शशांक खेतान का गोविंदा नाम मेरा में स्पेशल कैमियो

डायरेक्टर शशांक खेतान का गोविंदा नाम मेरा में स्पेशल कैमियो

0
186
Shashank special appearance in govinda naam mera
Shashank special appearance in govinda naam mera

शशांक खेतान की गोविंदा नाम मेरा में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की जबरदस्त कास्टिंग सबको चौका रही हैं, खासकर जब से इसका मजेदार ट्रेलर आउट हुआ है। अब फिल्म में डायरेक्टर शशांक खेतान खुद कैमियो निभाते नजर आएंगे।

उसी के बारे में खबर आधिकारिक तौर पर फिल्म के निर्माताओं द्वारा साझा की गई है। हालांकि, शशांक ने कैरेक्टर के बारे में जानकारी गुप्त रखी हैं। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब शशांक कैमरे के सामने आए हों। फिल्म निर्माता को यशराज फिल्म्स की इश्कजादे में भी एक कैमियो में देखा गया था। उस फिल्म से अपनी शुरुआत करने वाले मुख्य अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक बार खेतान निर्देशित फिल्म धड़क की रिलीज से पहले इस बारे में बात की थी, जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर ने अभिनय किया था।

इश्कजादे में शशांक के कैमियो के बारे में जानकारी साझा करते हुए अर्जुन ने कहा था, “दरअसल, शशांक खेतान ने इश्कजादे में मेरे और परिणीति (चोपड़ा) के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने मेरे साथ ‘छोखरा जवान’ में डांस किया था।”

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसंबर से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा