Home Bollywood हनुमान जन्मोत्सव पर आदिपुरुष का श्री बजरंग बली के पोस्टर का...

हनुमान जन्मोत्सव पर आदिपुरुष का श्री बजरंग बली के पोस्टर का किया अनावरण

0
128
Adipurush poster launch on Hanuman jayanti
Adipurush poster launch on Hanuman jayanti

प्रभु श्री राम के परम भक्त को वंदनम,
राघव के प्रति उनकी वीरता और प्रचंडता को प्रदर्शित करते हुए इस पोस्टर में देवदत्त नागे को हनुमान जी के रूप में दर्शाया गया है!

आदिपुरुष के निर्माताओं ने देवदत्त नागे अभिनित श्री हनुमान जी के पोस्टर का अनावरण किया, जिन्हें शक्ति, दृढ़ता और निष्ठा का प्रतीक माना जाता है। प्रभु श्री राम के साथी, पालक और भक्त को कोटि-कोटि नमन, टीम ने इस पवित्र अनावरण के साथ हनुमान जन्मोत्सव के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।

‘हनुमान चालीसा’ के प्रसिद्ध भक्ति पंक्तियों में से एक “विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर।” दिव्य छवि प्रभास द्वारा निभाए गए राघव के गुणों के प्रति श्री बजरंग बली के समर्पण को स्मरण करवाती है।

आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी ।