मुंबई। सच्ची कहानी पर बनी आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana ) की फिल्म आर्टिकल 15 (Article 15 ) बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन बड़ी उछाल लेते हुए 7 करोड़ से अधिक की कमाई की ।
अनुभव सिंह के डायरेक्शन में बनी आर्टिकल 15 ने दूसरे दिन 7 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को देशभर में करीब 2000 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया। करीब 35 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म ने अब दो दिनों में 12 करोड़ 27 लाख रूपये की कमाई की है। फिल्म को रविवार को अच्छी कमाई करनी होगी हालांकि विश्व कप में भारत और इंग्लैण्ड के बीच चल रहे मैच के कारण मुश्किल आ सकती है।
ये फिल्म संविधान के उसी ‘आर्टिकल 15’ पर बेस्ड है जिसमें लिखा गया है कि राज्य, किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर कोई भेद नहीं करेगा।
इस फिल्म की कहानी विदेश में पढ़े अयान रंजन (आयुष्मान खुराना) नाम के लड़के की है जो अपने पिता के कहने पर आईपीएस ऑफिसर बनता है। उसकी पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जिले में होती है जहां पर जातिगत भेदभाव चरम पर है।
आयन के सामने एक संगीन आपराधिक केस आता है। अधिकारी के सामने उसका फर्ज़ है कि उसे वह ईमानदारी से निभाये। लेकिन सावल उठता है कि क्या समाज के लोग उसे फ़र्ज़ निभाने से रोकते हैं।