मुंबई। आशा भोसले ने अपना 86वां जन्मदिन दुबई में अपने होटल में मनाया। वो करीब 17 साल बाद धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रही थीं। इस दौरान उन्होंने केक काटा और अपनी ख्वाहिश जताते हुए कहा कि दुनिया के सारे गरीब अमीर हो जाएँ।
भारत रत्न लता मंगेशकर लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने अपना पहला फिल्मी गीत मराठी फिल्म ‘माझा बाळ ‘ के लिए गाया था ।16 साल की उम्र में आशा जी ने पहला हिंदी गाना गाया था ‘रात की रानी’ में । साल 1952 में आयी फिल्म ‘संगदिल’ में गाए गाने ने उन्हें फर्स्ट ब्रेक थ्रू दिया ।
इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए। वर्ल्ड रिकॉर्डस को सर्टिफाई करने वाली ऑग्रेनाइजेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड अकेडमी ने उन्हें मोस्ट रिकॉर्ड आर्टिस्ट ऑफ दी वर्ल्ड के तौर पर रिक्गनाइज किया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में उनका नाम मोस्ट रिकॉर्ड आर्टिस्ट इन म्यूजिक हिस्ट्री के लिए मेंशन किया है।
16 साल की आशा जी ने 31 साल के गनपत रॉव भोसले से शादी कर ली थी। बाद में आशा जी ने आर डी बर्मन को अपना हमसफर बनाया।