मुंबई। छोटे परदे के हिट सीरियल बालिका वधू में जगिया की भूमिका निभाने वाले अविनाश मुखर्जी काफी समय से गायब थे। वो फिर वापसी कर रहे हैं और इस बीच उन्होंने अपने अफेयर का भी खुलासा कर दिया है।
अविनाश, मॉडल सलोनी लूथरा को डेट कर रहे हैं। उन्होंने एक अखबार से बातचीत में बताया है कि सलोनी और वो एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। वो अपनी कंपनी के लिए इंटर्न की खोज में थे लेकिन सलोनी को चुनना चाहते थे। वो सलोनी को काफी चाहते हैं।

अविनाश को सलोनी को सीधे अप्रोच करने में हिचक थी बाद में उन्हें मैसेज कर कंपनी से जुड़ने की बात कही। करीब एक साल पहले उन्होंने सलोनी को प्रपोज भी किया।
अविनाश जल्द ही सीरियल जात न पूछो प्रेम की में एक लवर की भूमिका में नज़र आएंगे। वो बालिका वधू के बाद इतना करो न मुझे प्यार शो में नज़र आये थे लेकिन फिर ब्रेक लेकर पढ़ाई की और अपनी एक मार्केटिंग कंपनी शुरू की।