मुंबई। बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड बनने का नाटक कर जसलीन मथारू रातो रात फेमस हो गईं थीं और बाद अपने लुक्स के कारण भी चर्चा में रहीं। अब फिर सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि उन्हीं के साथ कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने ऐसी बात जो कह दी है।
जसलीन मथारू दीपक पर बुरी तरह खफा है। नाराजगी भी ऐसी है कि जसलीन ने दीपक के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक करा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपक की जमकर क्लास ली है।
दरअसल, ये सारा मामला दीपक के वीडियो से जुड़ा हुआ है। दीपक ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दीपक के साथ एक बच्चा और एक ट्रैवल बैग दिखाई दे रहा है। दीपक उस बच्चे से पूछते हैं कि ‘इस बैग को बिग बॉस के घर में ले जाओगे? क्या करोगे वहां?’ इस पर बच्चा जवाब देता है ‘खाएंगे, पिएंगे, ऐश करेंगे और जसलीन के साथ स्विमिंग पूल में नहाएंगे.’… बच्चे की बात सुनकर दीपक कहते हैं ‘वाह बेटा बहुत उत्तम विचार हैं तुम्हारे।
इसी वीडियो और इस पर मिले कमेंट्स को देखकर जसलीन भड़क गईं. उन्होंने दीपक के लिए लिखा ‘मैं तुम्हें बिग बॉस के समय से ही जानती हूं जाहिल, बेशर्म और गंवार आदमी. तुम्हारी वल्गैरिटी हम वहां देख ही चुके हैं. तुमने ही इस बच्चे को ये सब सिखाया है? तुमने जसलीन की जगह अपनी बहन का नाम क्यों नहीं सिखाया?
इस पोस्ट में जसलीन ने सोमी और दीपक के रिश्ते के बारे में भी टिप्पणी की है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात भी कही है। इस पोस्ट के बाद लोगों ने भी दीपक को खूब सुनाया। उनके को-कंटेस्टेंट रहे श्रीसंत के फैन्स भी गुस्से में आ गए।
बाद में दीपक ने वीडियो जारी कर जसलीन से माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि वो कभी भी उनकी भावनाओं का हर्ट नहीं करना चाहते थे। वहीं उन्होंने जसलीन का सपोर्ट कर रहे लोगों से भी माफी मांगी है।