मुंबई। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने लोगों को #BottleCapChallenge दिया था जिसमें बोतल को गिराए बिना पैर से मारकर उसका ढक्कन गिराना था।
टाइगर श्रॉफ से लेकर कई सितारों और खिलाड़ियों ने इस चैलेंज को पूरा किया लेकिन जैसा टीवी सीरियल राधा कृष्ण में लीड रोल करने वाले सुमेध वासुदेव मुदगलकर ने किया उसे देख कर तो अक्षय कुमार भी दंग रह जाएंगे।
टीवी सीरियल ‘राधा कृष्ण (Radha Krishn)’ के कान्हा यानि सुमेध ने अपनी गुलेल और फूल से बॉटल कैप चैलेंज पूरा किया है। इसका वीडियो सुमेध ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है। सुमेध ने बिल्कुल ही अलग अंदाज में बॉटल कैप चैलेंज को पूरा किया है।
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बड़ी बात ये है कि गुलेल में पत्थर नहीं बल्कि फूल है। उन्होंने लिखा है ‘हमने इस कृष्ण के स्टाइल में पूरा किया। सीरियल ‘राधा कृष्ण’ में कृष्ण बने सुमेध और राधा बनी मल्लिका सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।