मुंबई। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के बीच का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है लेकिन दोनों ने डेटिंग से आगे बढ़ कर इस रिश्ते को कोई नाम देने का अभी तक मन नहीं बनाया है। पर सार्वजानिक तौर पर दिशा के लिए टाइगर बेहद प्रोटेक्टिव हैं।
हाल ही में दिशा और टाइगर आउटिंग के लिए बाहर निकले थे, जहाँ फैंस ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले लोग दिशा को घेर कर उन्हें अनकम्फर्टेबल करते टाइगर ने सामने से आ कर दिशा को संभाला और भीड़ से बचा कर अलग ले गए।

कहा जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म भारत में काम करने के बाद दिशा की पहले के मुकाबले उनकी फैन फॉलोइंग भी ज्यादा बढ़ गई है। अब वह जहां भी जाती हैं वहां उनके फैंस की भीड़ लग जाती है। टाइगर के साथ लंच के दौरान दिशा पटानी ग्रीन पोल्का डोटेस ड्रेस में नजर आ रही थीं।

‘भारत’ के बाद दिशा पाटनी फिल्म ‘मलंग’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर,अनिल कपूर और कुनाल खेमू भी हैं। उधर टाइगर श्रॉफ जल्द ही रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर, जावेद जाफरी और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं।