मुंबई। दिशा पाटनी जितनी ग्लैमरस हैं उतनी ही टैलेंटेड भी। फिल्मों में डांस के जलवे तो हम कई बार देख चुके हैं लेकिन असल ज़िन्दगी में अपने को फिट बनाने के लिए वो कड़ी मेहनत भी करती हैं और इसके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर आ चुके हैं।
दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह बिना किसी सपोर्ट के बैक फ्लिप मारती नजर आ रही हैंl उनके इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है।
इस वीडियो को देख कई लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेंगेl बैकफ्लिप करते समय दिशा पाटनी आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही हैंl अब तक 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका हैंl दिशा ने लिखा है कि अभी ये पूरी तरह से ठीक से नहीं हुआ है लेकिन कोशिश जारी है और हर दिन बदलाव होगा।
दिशा हाल ही में फिल्म भारत में नज़र आने वाली हैं। उनकी फिल्म मलंग की भी शूटिंग हो रही है। टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी दोस्ती अब भी गहरी है और दोनों कई जगह स्पॉट किये गए हैं।