मुंबई | Disha Patani आजकल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के सेट पर काफी समय बिता रही हैं, लेकिन फिर भी अपने इतने व्यस्त शेड्यूल से कुछ समय निकाल कर दिशा एक ब्रेक के लिए थाईलैंड चली गईं थी ।
पहले ‘बाघी 2’ की अभिनेत्री Disha Patani ने एक बौद्ध मंदिर से खुद की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उन्होंने यलो कलर के क्रॉप टॉप के साथ एक पिंक फ्लोरल प्रिंट का प्लाजो पहना हुआ था |
मगर अब उनकी एक दूसरी तस्वीर ने इन्टरनेट पर आग लगा दी है क्योकि उन्होंने खुद की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है।इस तस्वीर में दिशा बिकिनी में पोसे देती नज़र आ रही हैं और अपनी परफेक्टली टोंड बॉडी को फ्लान्ट कर रही है |
इस बीच, वर्क फ्रंट पर, दिशा सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह ‘मलंग’ और ‘केटीना’ में भी नजर आने वाली हैं |