मुंबई। सुनील ग्रोवर का नाम आते ही छोटे परदे पर उनके निभाए गए गुत्थी और डॉक्टर मशहूर ग्रोवर के रोल सामने आते हैं। लेकिन बेहद टैलेंटड सुनील ग्रोवर ने बड़े परदे पर भी कई अहम् किरदार निभाए हैं। आज सुनील ग्रोवर 42वां जन्मदिन (Happy Birthday Sunil Grover) मना रहे हैं।
इस मौके पर सोशल मीडिया पर सुनील ने अपनी एक कहानी बताई है। सुनील ग्रोवर को 12वीं क्लास में पढाई के दौरान ड्रामा कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। कारण यह दिया गया था कि उनका टैलेंट ज्यादा है जिससे दूसरे पार्टिसिपेट्स के साथ उनका मुकाबला ठीक नहीं है ।
ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे इंस्टाग्राम पर सुनील ग्रोवर की जिंदगी से जुड़ी कई बातों को शेयर किया गया है जिसे सुनील ने खुद लिखा है। सुनील ने बताया – मैं हमेशा एक्टिंग और लोगों को हंसाने में अच्छा रहा हूं। मुझे याद है कि 12वीं ग्रेड में मैंने ड्रामा कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया था। लेकिन चीफ गेस्ट ने मुझे इस कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेट करने से मना कर दिया था। उन्होंने कारण यह बताया था कि अगर सुनील कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेंगे तो बाकी के साथ अनफेयर होगा।
सुनील ग्रोवर को बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में जाना जाता है। जब तक वो कपिल शर्मा के शो में थे उनके निभाए गए किरदार बेहद ही लोकप्रिय रहे।
बाद में कपिल शर्मा के साथ उनका झगड़ा हो गया और वो कपिल के शो से अलग हो गए। सुनील और कपिल शर्मा दोबारा साथ भी आये लेकिन फिर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुनील ने कपिल के शो से तौबा कर ली और कई कोशिशों के बाद भी दोनों का मिलाप अब तक नहीं हो सका है। हाल के दिनों में उन्होंने विशाल भारद्वाज की पटाखा और सलमान खान की भारत में काम किया।