मुंबई। इस शुक्रवार को रिलीज़ हो रही रितिक रोशन (Hrithik Roshan ) की फिल्म सुपर 30 को सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव के साथ यू सर्टिफिकेट दे कर पास कर दिया है।
विकास बहल के निर्देशन में बनी रितिक रोशन (Hrithik Roshan ) और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सुपर-30 को सेंसर बोर्ड ने ‘U’ सर्टिफिकेट दिया है लेकिन बदलाव के साथ। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से रामायण का जिक्र हटाने को कहा है और इसे ‘राज पुरम में’ शब्द से बदलने को कहा है।
इसके अलावा फिल्म से वह सीन भी हटाने को कहा गया है जिसमें एक मंत्री को बार डांसर का पेट छूते हुए दिखाया गया है। साथ ही गाने के दौरान ‘शराब पीना हानिकारक है’ का डिसक्लेमर डालने को कहा है।
फिल्म सुपर 30 बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग क्लास चलाने वाले आनंद कुमार की जिंदगी की कहानी पर आधारित है। रितिक फिल्म में आनंद कुमार के रोल में हैं और साथ में मृणाल ठाकुर, अमित साध, पंकज त्रिपाठी और जॉनी लीवर भी हैं। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।