मुंबई। रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पूरी हो गई है और खबर है कि करिश्मा तन्ना ने ये शो जीत लिया है। इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है और न ही आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गई है।

शो की शूटिंग बुल्गारिया में हो चुकी है। यह शो सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ के बाद अगले साल जनवरी में ऑन-एयर किया जाएगा। खतरों के खिलाड़ी 10 में इस साल करण पटेल, करिश्मा तन्ना, अदा खान, अमृता खानविलकर, धर्मेश, बलराज स्याल, आरजे मल्लिष्का, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश और रानी चटर्जी ने हिस्सा लिया है। रानी पहले ही राउंड में बाहर हो गई थीं।

खबर है कि शो करिश्मा तन्ना, करण पटेल, शिविन नारंग और बलराज स्याल के रूप में चार लोग टॉप 4 में आये। बाद में शिविन नारंग बाहर हो गए ।जानकारी के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट 9 सितंबर को भारत लौटेंगे ।