सलमान खान के करोडो चाहने वाले है | भाई के फेन्स के लिए कम से कम ३ जनरेशन से बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के लिए सलमान रोल मॉडल रहे है |अगर आप किसी फेन को पुछे की भाई के लिए सबसे मुश्किल फिल्म कौन सी रही होगी तो अब जवाब मिलेगा भारत या तेरे नाम या ऐसी ही कोई फिल्म मगर ये जवाब भाई के जवाब से बिलकुल अलग है |

सलमान के मुताबिक उनकी अब तक की सबसे मुश्किल और चुनौती भरी फिल्म रही सुल्तान | इस फिल्म के लिए मुझे अपने शरीर के साथ लगातार काम करना पड़ा |कभी वजन को बढ़ाना था तो कभी वजन को घटा कर एक दम चुस्त दुरुस्त रहना था | इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मै या तो सेट पर होता था या तो जिम में,ये एक एक्टर के लिए वाकई बहोत मुश्किल काम है |

सलमान खान इन दिनों दबंग ३ की शूटिंग में व्यस्त है | इस फिल्म में उनका साथ दे रहे है अरबाज़ खान और सोनाक्षी सिन्हा साथ ही होंगे गरम धरम याने आपके और हमारे ही मैन धर्मेन्द्र सलमान के चाहने वालो को इस फिल्म का भी बेसब्री से इन्जार है क्यों की दबंग से ही चुलबुल पाण्डेय दर्शको के दिल दिमाग में घर बना चुके है | अब देखना ये है भाई इस फिल्म में भी अपने आप में कोई बदलाव कर रहे है या चुलबुल पाण्डेय वैसा ही रहेगा याने आज का रॉबिनहुड