मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर धड़क के बाद से अपनी अगली फिल्मों के काम में जुटी हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़े रहने का एक भी मौका नहीं चूकतीं। आजकल उनके डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जाह्नवी अपनी एक्टिंग और डांस को लेकर खुद पर काफी मेहनत करती हैं। जाह्नवी कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में जाह्नवी कपूर बेली डांस कर रही हैं। वो फिल्म ‘लवयात्री के गाने ‘अख लड़ जावे’ पर डांस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।
वीडियो में जाह्नवी कपूर के डांस मूव्ज को देखकर लग रह है कि वो अपनी डांस कलासेस पर काफी मेहनत करती हैं। जाह्नवी कपूर इन दिनों भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं।
इसके अलावा हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही आफ्जा में राजकुमार राव के साथ दिखेंगी। उनके लिए सबसे बड़ा प्रोजेक्ट तख़्त होगा जिसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी। करण जौहर की इस पीरियड ड्रामा में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर भी हैं।