मुंबई। आज बॉक्स ऑफिस पर एक और रिकॉर्ड बनने वाला है। शाहिद कपूर (shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी(kiara Advani ) की फिल्म कबीर सिंह (kabir Singh) ने बुधवार की कमाई के साथ उरी सर्जिकल स्ट्राइक को पीछे छोड़ते हुए भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में 10वें नंबर पर आ जायेगी ।
तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के 19वें दिन 3 करोड़ 20 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म को अब तक 243 करोड़ 17 लाख रूपये की कमाई हुई है।
फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 22 करोड़ 72 लाख रूपये का कलेक्शन कर ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है। रणवीर सिंह की सिम्बा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये का लाइफ टाइम कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब माना जा रहा है कि ये फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक के 245 करोड़ 36 लाख रूपये के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी। उरी अभी 10वें स्थान पर है।
बाकी नौ फ़िल्में इस प्रकार हैं –
बाहुबली 2 – 510.99 करोड़ रूपये
दंगल 387.38 करोड़ रूपये
संजू 342.53 करोड़ रूपये
पीके 340.8 करोड़ रूपये
टाइगर ज़िंदा है 339.16 करोड़ रूपये
बजरंगी भाईजान 320.34 करोड़ रूपये
पद्मावत 302.15 करोड़ रूपये
सुल्तान 300.45 करोड़ रूपये
धूम 3 284.27 करोड़ रूपये
करीब 30 करोड़ रूपये में बनी और सेंसर से ए सर्टिफिकेट में पास की गई ये फिल्म अब भी देश भर में 2000 से अधिक स्क्रीन्स में चल रही है ।
फिल्म की कहानी कबीर सिंह (शाहिद कपूर) की है जो कभी भी अपनी प्रेमिका प्रीति (कियारा आडवाणी) से यह नहीं पूछता कि वह उससे प्यार करती है या नहीं। बस वह पहली नजर से उससे प्यार करने लगता है और प्रीति को भी उससे कब प्यार हो जाता है उसे खुद पता नहीं चलता। लेकिन चीजें तब बिगड़ जाती हैं जब प्रीति के पिताजी शादी के लिए मना कर देते हैं और उसकी शादी किसी और से कर देते हैं। यहीं से शुरू होता है कबीर सिंह का वह सफर जिसमें वह अपने आप को तबाह करना शुरू करता है।