मुंबई। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी 27.91 करोड़ शानदार कमाई करते हुए कमाई का आंकड़ा 70 करोड़ के पार पहुंचा दिया है ।
संदीप वंगा रेड्डी के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की इस हिंदी रीमेक कबीर सिंह ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन 22 करोड़ 71 लाख रूपये का शानदार कलेक्शन किया था । फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 21 लाख रूपये की कमाई की जो शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

कबीर सिंह को अब तक 70 करोड़ 83 लाख रूपये की कमाई हो चुकी है। बड़ी बात ये है कि शनिवार को वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच था लेकिन फिर भी क्रिकेट, कबीर सिंह के कलेक्शन को रोक नहीं पाया।
करीब 30 करोड़ रूपये में बनी और सेंसर से ए सर्टिफिकेट में पास की गई इस फिल्म को भारत में 3123 और ओवरसीज में 493 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है।

फिल्म की कहानी अपनी कॉलेज लाइफ की महबूबा प्रीति से एकदम अपारंपरिक ढंग से प्यार करने वाले कबीर सिंह (शाहिद कपूर) की है जो कभी भी अपनी प्रेमिका प्रीति (कियारा आडवाणी) से यह नहीं पूछता कि वह उससे प्यार करती है या नहीं। बस वह पहली नजर से उससे प्यार करने लगता है और प्रीति को भी उससे कब प्यार हो जाता है उसे खुद पता नहीं चलता।
लेकिन चीजें तब बिगड़ जाती हैं जब प्रीति के पिताजी शादी के लिए मना कर देते हैं और उसकी शादी किसी और से कर देते हैं। यहीं से शुरू होता है कबीर सिंह का वह सफर जिसमें वह अपने आप को तबाह करना शुरू करता है। नशे में खोया कबीर एक बेहतरीन सर्जन है। इस काम में कभी उसे असफलता नहीं मिली।
मगर एक घटना के बाद कबीर से वह काम भी छूट जाता है और उसके बाद उसकी जिंदगी में क्या-क्या होता है इसी ताने-बाने पर बुनी गई है ‘कबीर सिंह’।