मुंबई। कीर्ति कुल्हरी तीन तलाक की प्रथा को गलत बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे समझ में आता है इस ट्रिपल तलाक का जो पवित्र कुरान में नियम था, लोगों ने इसका गलत फायदा उठाकर मजाक बना दिया था और इतने सालों से यही मजाक चल रहा था। कितना अजीब लगता है कि किसी ने आपको तीन बार तलाक कहा और आपकी शादी और सब बात समाप्त।
कीर्ति ने कहा कि लोग बदलने के लिए तैयार नही थे इसलिए कानून बदलना पड़ा। कानून बदलने के अलावा कोई और चारा नही था बचा था, जिससे मुस्लिम महिलाओं की हालत में सुधार हो। अब मुस्लिम युवक भी अगर अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते है तो उन्हें भी सभी की तरह न्याय व्यवस्था का सहारा लेना होगा। अब किसी खास धर्म के लिए कोई अलग नियम नही होगा, सभी के लिए कानून बराबर है।’
कीर्ति ने कहा, ‘सरकार ने कश्मीर पर सही समय में पावर का इस्तेमाल कर सही फैसला लिया है। यह फैसला देश के हित में है। बॉलीवुड में बनें दो खेमों पर मैं क्या कॉमेंट करूं।